रामनगर: टेड़ा गांव की एक गौशाला में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग की चपेट में आने से 8 मवेशी जलकर राख हो गये हैं. इस घटना में गौशाला भी पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गई है. आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
सोमवार शाम ग्राम टेड़ा में दो सगे भाइयों की गौशाला में अज्ञात कारणों की आग लगने से हड़कंप मच गया. गौशाला में बंधे 8 मवेशी आग की चपेट में आ गये. जिससे उनकी मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई. ग्रामीणों ने खुद से आग बुझाने के काफी प्रयास किए, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए. जिसके बाद घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. आनन-फानन में दमकल के दो वाहन मौके पर पहुंचे. जिसके बाद आग पर काबू पाया.