हल्द्वानी:सुभाष नगर क्षेत्र में बीती शाम एक 78 वर्षीय बुजुर्ग की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन दिन पहले बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से बुजुर्ग पिता सदमे में था, जिसकी वजह से बुजुर्ग को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
बता दें, यह घटना हल्द्वानी के सुभाष नगर क्षेत्र की है. सुभाष नगर ठंडी सड़क निवासी एक युवक सुशीला तिवारी अस्पताल में उपनल कर्मचारी के पद पर तैनात है. तीन दिन पहले उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से उसका इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बेटे के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर 78 वर्षीय बुजुर्ग घबरा गए और जिस कारण शुक्रवार शाम दिल का दौरा पड़ गया. आनन-फानन में परिजनों ने बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर उनको बचा नहीं पाए.