नैनीताल:देश भर में आज 73वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. वहीं, नैनीताल हाईकोर्ट में वरिष्ठ न्यायाधीश सुधांशु धूलिया ने झंडारोहण किया. जबकि, डीएम सविन बंसल ने डीएम कार्यालय में ध्वजारोहण किया. इसके साथ ही नगर में स्कूली बच्चों ने 6 बजे प्रभात फेरी निकाली और स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नैनीताल हाईकोर्ट के न्यायाधीश लोकपाल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने का फैसला ऐतिहासिक है. इसके साथ ही देश में पहली बार एक झंडे के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है.