हल्द्वानी: कोविड-19 के चलते सुशीला तिवारी अस्पताल में पिछले 2 महीने से बंद ऑपरेशन थिएटर मरीजों के लिए शुरू हो गया है. पहले दिन 7 गंभीर मरीजों का ऑपरेशन किया गया है.
अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि कोविड-19 के चलते मरीजों के ऑपरेशन नहीं हो पा रहे थे. ऐसे में ऑपरेशन शुरू हो जाने से गंभीर मरीजों के साथ साथ अन्य जरूरी ऑपरेशन भी किए जा रहे हैं.