रामनगर:ग्राम धनखोला क्षेत्र निवासी नन्हे सिंह और महसूद के घर में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग ने भीषण रूप ले लिया. आग इतनी भयानक थी कि इसमें 7 झोपड़ियां, 2 मोटरसाइकिल, 8 साइकिल और एक ऑटो और कई क्विंटल धान-गेहूं जलकर राख हो गए. इतना ही नहीं इस घटना में तीन गायें भी झुलस गई, जिसमें एक गाय की मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया.
बता दें कि सोमवार की दोपहर रामनगर के ग्राम धनखोला क्षेत्र में अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तेज लपटों के चलते प्रयास भी विफल रहा. जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर फटने से आग लगी है.