हल्द्वानी:राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में बने किशोर संप्रेक्षण गृह से देर रात सात बच्चे फरार हो गए. बच्चों के फरार होने की सूचना के बाद संप्रेक्षण गृह और पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू करने के साथ ही उनकी तलाश में जुट गए है. सभी बच्चे अलग-अलग अपराधों में वहां बंद थे.
जानकारी के मुताबिकय किशोर संप्रेक्षण गृह फरार होने वाले सातों बच्चे एक ही कमरे में रहते थे. सभी बच्चे सुबह 3 से 4 बजे के बीच रजाई के कवर को रस्सी बना कर ग्रिल और जाली तोड़कर सीढ़ी के माध्यम से बाहर कूदकर भागे गए. एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई है. इसके लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है. साथ ही रेलवे और बस स्टेशन पर चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा हैं.