रामनगर: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. वहीं, प्रदेश में सीमाओं को लॉक कर दिया गया है. लॉकडाउन के चलते बाहर से आने वाले लोगों को प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन किया जा रहा है. उसी के चलते रामनगर में अब तक 68 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.
केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, जो भी व्यक्ति प्रदेश में प्रवेश करता है, चाहे वह दिल्ली का हो, चाहे हरियाणा का हो या चाहे कहीं का भी हो. उसे स्थानीय प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन किया जा रहा है. स्वास्थ विभाग इन सभी को 14 दिन तक अपनी निगरानी में रखेगा. रोज चेकअप किया जा रहा है कि कहीं इनमें कोरोना वायरस के लक्षण तो नहीं हैं.