हल्द्वानीःप्रदेश में प्लास्टिक और पॉलीथिन पर प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है. इतना ही नहीं प्रशासन पॉलीथिन पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. इसकी बानगी हल्द्वानी में देखने को मिली है. जहां पर एक वाहन से 65 कट्टे प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद हुआ है. जिसे जिला प्रशासन और नगर निगम ने जब्त कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को सीपीयू चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी चेकिंग के दौरान एक वाहन से 65 कट्टे प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद हुआ. जिसके बाद सीपीयू ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी. सूचना पर जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची. जहां पर टीम ने पॉलीथिन समेत वाहन को नगर निगम कार्यालय ले गई.