हल्द्वानी:भारी बरसात और आपदा के चलते सबसे ज्यादा कुमाऊं मंडल में नुकसान हुआ है. अभी भी बहुत से लोग आपदा में फंसे हुए हैं. जिन्हें निकालने के लिए पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के अलावा आर्मी और एयरफोर्स की टीम काम कर रही हैं. उत्तराखंड में भारी आपदा के बाद रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन जारी है. पिथौरागढ़ में आपदा से घायल लोगों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी लाया जा रहा है. फिलहाल एक महिला और एक बच्चे को हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी लाया गया है. घायलों में महिला की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. दोनों घायलों का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि अभी कुछ और घायलों को हेलीकॉप्टर के जरिए हल्द्वानी लाया जा सकता है. जिसके लिए पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार पिथौरागढ़ जिले के अधिकारियों से संपर्क में जुटी हुई है. साथ ही आपदा से पहाड़ों में राशन और सब्जी का भारी संकट पैदा हो गया है.
पढ़ें-हिमालय में लापता 11 पर्वतारोहियों के लिए सर्च अभियान जारी, एयरफोर्स चला रहा ऑपरेशन