हल्द्वानी: प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद से ही चुनाव प्रभावित करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत हल्द्वानी में अभी तक एफएसटी और एसएसटी टीम द्वारा चार अवैध असलहों को बरामद किया गया है. वहीं 600 ग्राम सोने के साथ भारी मात्रा में शराब भी पकड़ी गई है.
मामले में उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि निर्वाचन विभाग शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. इसके लिए विधानसभा स्तर पर टीमें गठित करके छापेमारी की जा रही है. वहीं पुलिस और निर्वाचन विभाग की ओर से भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.