उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीतावनी जोन में 60 युवाओं को मिला रोजगार, अब पर्यटकों को गाइड ले जाना होगा अनिवार्य - सीतावनी पर्यटन जोन

सीतावनी जोन में अब पर्यटकों को गाइड ले जाना अनिवार्य होगा. बकायदा इसके लिए पर्यटकों को अपनी जेब से फीस भी चुकानी होगी. ऐसे में सीतावनी पर्यटन जोन की सटीक जानकारियां इन गाइडों के माध्यम से मिल पाएगी. वहीं, सीतावनी जोन में 60 युवाओं को रोजगार मिला है.

guide got employment in Sitabani
सीतावनी में गाइडों को रोजगार

By

Published : May 15, 2022, 7:28 PM IST

रामनगरःकॉर्बेट टाइगर रिजर्व की तर्ज पर ही अब रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले सीतावनी जोन में भी पर्यटकों को गाइड ले जाना अनिवार्य हो गया है. अब हर जिप्सी पर एक गाइड मौजूद रहेगा. इतना ही नहीं पर्यटकों को गाइड का फीस भी चुकाना होगा.

बता दें कि रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले सीतावनी में आज तक पर्यटकों के लिए गाइड ले जाने का कोई प्रावधान नहीं था, लेकिन अब कॉर्बेट की तर्ज पर ही सीतावनी में भी पर्यटकों के साथ गाइड ले जाना अनिवार्य कर दिया गया है. अब यहां पर हर जिप्सी में एक गाइड जाया करेगा. जिसकी फीस ₹800 प्रति चक्कर होगी. यह खर्च पर्यटकों को वहन करना होगा.

सीतावनी में 60 गाइडों को मिला रोजगार.
ये भी पढ़ेंः अब महिला जिप्सी चालक दिलाएंगी कॉर्बेट सफारी का आनंद, संभालेंगी स्टीयरिंग

दरअसल, रविवार को टेढ़ा गेट में इसकी शुरुआत क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट (Ramnagar MLA Diwan Singh Bisht) ने की. यहां अभी 60 गाइड रखे गए हैं. जिन्हें आवश्यकतानुसार और बढ़ाया जाएगा. ऐसे यह कदम जहां पर्यटकों को सही जानकारी देगा तो वहीं इससे स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने का काम भी करेगा.

60 युवाओं को मिला रोजगारःगौर हो कि सीतावनी में 60 गाइडों को रोजगार (employment for 60 youth) मिलने से उनके चेहरे भी खिले हुए हैं. वहीं, सीतावनी पर्यटन जोन (Sitabani Tourist Zone) की सटीक जानकारियां पर्यटकों को इन गाइडों के माध्यम से भी मिल पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details