हल्द्वानीः राधा बंगर गांव से बीते 9 दिन पहले गायब हुए 6 वर्षीय छात्र का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है. जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ऐसे में शुक्रवार को ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पहुंचकर जमकर नारेबाजी की.
6 साल के मासूम का नहीं लगा कोई सुराग पढ़ेः6 दिन से लापता व्यक्ति का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि गांव में रहने वाला 6 साल का जितिन नौ दिन पहले घर से स्कूल के लिए निकला था. देर शाम जब वो घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं लगने पर उन्होंने स्थानीय चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराई. बावजूद इसके पुलिस ने बच्चे को तलाशने की कोई जहमत नहीं उठाई.
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में हीलाहवाली कर रही है. प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि अगर तीन दिनों के भीतर लापता बच्चे को बरामद नहीं किया गया तो वह पुलिस चौकी में आमरण अनशन शुरू कर देंगे.