काशीपुर:उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में नैनीताल के शेरवुड स्कूल के छह छात्र घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक सभी छात्र दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी नैनीताल से अपने घर दिल्ली जा रहे थे. इसी बीच बाजपुर में सड़क हादसा हो गया. जिस समय ये हादसा हुआ, तभी वहां से चंपावत एसपी देवेंद्र पिंचा गुजर रहे थे. उन्होंने खुद घायलों को बाजपुर के सीएचसी में भर्ती कराया.
नैनीताल शेरवुड स्कूल के 6 छात्र सड़क हादसे में घायल. पढ़ें- रुद्रपुर में 267 नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर अरेस्ट, युवाओं को बना रहा नशेड़ी
घायल छात्रों की गंभीर हालत को देखते हुए बाजपुर सीएचसी के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर काशीपुर भेज दिया है. सोहता हॉस्पिटल की डॉक्टर कामिनी मेहरा ने बताया कि घायलों में से तीन छात्रों को उनके यहां भर्ती कराया गया है, जिनके नाम ध्रुव चौधरी पुत्र पंकज चौधरी निवासी आनंद विहार दिल्ली. आदित्य सिरोही पुत्र अश्विनी सिरोही और बादल साबिद पुत्र नजबुध सादिब नामक निवासी दिल्ली है. ध्रुव चौधरी को गंभीर चोटे आई है. जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.