हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के एक शराब की दुकान में शुक्रवार रात तोड़फोड़ और ₹6 लाख की लूट की घटना सामने आई है. मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि शराब की दुकान में पार्टनरशिप को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने घटना को अंजाम दिया है.
बता दें कि शुक्रवार की देर रात कार सवार चार लोगों ने हल्दुचौड़ स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान बदमाशों ने दुकान में रखे शराब की बोतलों को तोड़ दिया. साथ ही ₹6 लाख की नगदी लूट कर अपने साथ ले गए. इतना ही नहीं शराब दुकान में काम करने वाले सेल्समैन के साथ बदमाशों ने मारपीट भी की.