लालकुआं: देर रात हल्दूचौड़ के ग्रामीण मार्ग पर कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत होने से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में सवार तीन बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल तीन बाइक सवारों को 108 सेवा के माध्यम से सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
लालकुआं में कार ने बाइक को मारी टक्कर, छह लोग घायल - Sushila Tiwari Hospital
देर रात हल्दूचौड़ के ग्रामीण मार्ग पर पर एक कार और बाइक की टक्कर से 6 लोग घायल हो गए. 6 में 3 बाइक सवार का इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है. कार सवार 3 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.
पढ़ें: ट्रेन की चपेट में आने से लालकुआं के व्यवसायी की मौत
बताया जा रहा है कि बिंदुखत्ता के इंद्रानगर निवासी दिगभूषण गोस्वामी परिवार के साथ कार से बेरीपड़ाव से गांव के रास्ते बिन्दुखत्ता जा रहे थे. इसी दौरान हल्दूचौड़ गौला रोड पर परमा चौराहे के पास कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक और कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल अभी किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है.