उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में 6 कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप - BD Pandey Hospital

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामलों में आए दिन इजाफा हो रहा है, इसी कड़ी में रविवार को नैनीताल जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.

Nainital
नैनीताल में 6 कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने से मचा हड़कंप

By

Published : Jul 12, 2020, 10:21 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 10:37 PM IST

नैनीताल:प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामलों में आए दिन इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में रविवार को नैनीताल जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमित मरीजों को नैनीताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया है. बता दें कि 6 मरीजों में से 5 मरीज दिल्ली, गुड़गांव, मेरठ से जिले में लौटे थे. जबकि, 1 युवती यूक्रेन से नैनीताल लौटी है.

बता दें कि आज नैनीताल में एक साथ कोरोना के 6 मामले सामने आए हैं, जिससे नैनीताल वासियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, जिन 6 लोगों की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है उसमें से 5 लोग दिल्ली, गुड़गांव, मेरठ से जिले में लौटे थे. जबकि, 1 युवती यूक्रेन से नैनीताल पहुंची थी, इन सभी लोगों को बीती 7 जुलाई को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया था और आज इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वहीं, बीडी पांडे अस्पताल के एक डॉक्टर में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. डॉक्टर बीते दिनों से छुट्टी पर थे.

नैनीताल में 6 कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

पढ़े-आजादी के सात दशक बाद भी सड़क सुविधा से महरूम ग्रामीण, पैदल नापनी पड़ती है दूरी

एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि सभी पॉजिटिव मरीजों को नैनीताल के कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है. जबकि, इन लोगों के संपर्क में आए लोगों व इनके परिवार को भी कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है और कई लोगों के ब्लड सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं.

Last Updated : Jul 12, 2020, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details