हल्द्वानीःसुशीला तिवारी अस्पताल में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ-साथ अस्पताल का स्टाफ भी संक्रमित हो रहा है. सुशीला तिवारी अस्पताल के 57 से ज्यादा स्टाफ पर कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी को आइसोलेट कर दिया गया है. इनमें मेडिकल कॅालेज के अध्ययनरत पीजी के 30 छात्र, 6 सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर, 8 नर्सिंग स्टाफ, 7 पैरामेडिकल स्टाफ और 6 ऑफिस स्टाफ शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः 6 हजार से ज्यादा केस के साथ कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड, मौत का आंकड़ा भी 100 के पार