उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुशीला तिवारी अस्पताल में 57 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, हुए आइसोलेट - सुशीला तिवारी अस्पताल का 57 स्टाफ कोरोना संक्रमित

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के 57 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिला प्रशासन ने सभी को आइसोलेट कर दिया है.

Haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Apr 28, 2021, 8:01 PM IST

हल्द्वानीःसुशीला तिवारी अस्पताल में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ-साथ अस्पताल का स्टाफ भी संक्रमित हो रहा है. सुशीला तिवारी अस्पताल के 57 से ज्यादा स्टाफ पर कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी को आइसोलेट कर दिया गया है. इनमें मेडिकल कॅालेज के अध्ययनरत पीजी के 30 छात्र, 6 सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर, 8 नर्सिंग स्टाफ, 7 पैरामेडिकल स्टाफ और 6 ऑफिस स्टाफ शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः 6 हजार से ज्यादा केस के साथ कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड, मौत का आंकड़ा भी 100 के पार

बुधवार को प्रदेश में मिले 6054 नए केस, 108 लोगों की मौत

बुधवार को प्रदेश में पहली बार कोरोना के 6,054 नए मामले सामने आए. वहीं मौत का आंकड़ा भी पहली बार 100 के पार यानी 108 तक पहुंच गया. दो साल में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. बुधवार को नैनीताल में 23 मौतें हुईं. नैनीताल में फिलहाल 5462 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details