उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड श्रम विभाग हेल्पलाइन पर शिकायतों की लगी झड़ी, सबसे ज्यादा फैक्ट्री संबंधी शिकायतें - haldwani labors in trouble

लॉकडाउन की वजह से श्रमिकों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. कहीं मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है, तो कहीं उनका वेतन काटा जा रहा है. इतना ही नहीं कई फैक्ट्रियों से मजदूरों को निकाले जाने की भी खबर है. इसको लेकर श्रम विभाग हेल्पलाइन पर 561 शिकायतें दर्ज की गई है. जिसमें सबसे ज्यादा फैक्ट्री संबंधी शिकायतें दर्ज हुई है.

haldwani
श्रम विभाग हेल्पलाइन पर शिकायतों की लगी झड़ी

By

Published : May 10, 2020, 12:28 PM IST

Updated : May 10, 2020, 1:33 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड श्रम विभाग द्वारा लॉकडाउन के दौरान कारखानों और संगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को मजदूरी और काम संबंधी किसी भी तरह की शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन जारी किया गया है. वही, इन हेल्पलाइन नंबरों पर 9 मई तक 561 शिकायतें दर्ज हुई है, जिसमें सबसे ज्यादा फैक्ट्री के मजदूरों की समस्या से संबंधित शिकायतें दर्ज की गई है. जिसके बाद श्रम विभाग इन शिकायत का निवारण करने का काम कर रहा है. पूरे प्रदेश में श्रमिकों के लिए 2 हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

श्रम विभाग के प्रधान सहायक लक्ष्मण सिंह चौहान के मुताबिक, उत्तराखंड श्रम आयुक्त के निर्देश पर राज्य में 9045078576और904538718 दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. 3 अप्रैल से 9 मई तक हेल्पलाइन पर प्रदेश से 561 शिकायत दर्ज की गई है, जिनमें 347 कारखानों से संबंधित कर्मचारियों की शिकायत शामिल है. कम वेतन, वेतन कटौती और नौकरी से बाहर निकाले जाने के मामले सामने आए हैं.

सबसे ज्यादा फैक्ट्री संबंधी शिकायतें

वहीं, 87 सामान्य श्रमिकों की शिकायतें दर्ज की गई हैं. सन्निर्माण कर्मकार कल्याण उत्तराखंड बोर्ड में पंजीकृत मजदूरों की शिकायतें दर्ज की गई है. श्रम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सभी शिकायतों को दर्ज किया जा रहा है. वही, विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से क्षेत्र के श्रम विभाग अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है. जिसके बाद उस क्षेत्र के अधिकारी संबंधित कारखाने, संस्थान से बात कर श्रमिकों की समस्याओं का समाधान निकाले का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़े:उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, 68 संक्रमितों की हुई पुष्टि

श्रम विभाग अधिकारी के मुताबिक, उत्तराखंड श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के लिए जारी किए गए दो हेल्पलाइन नंबर पूरे भारत में वायरल हो चुके हैं. ऐसे मे उत्तराखंड के लिए बनाए गए हेल्पलाइन नंबर पर अन्य प्रदेशों के लोग भी भारी संख्या में कॉल कर रहे हैं. जिसके चलते उत्तराखंड श्रम विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन में लगे कर्मचारियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : May 10, 2020, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details