हल्द्वानी: गुरु नानक देव के 550वीं जयंती के मौके पर शनिवार को हल्द्वानी जेल में भव्य कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें कीर्तन वादक और कथा वाचक ने गुरु नानक देव की जीवनी पर प्रकाश डाला गया. कैदियों के शब्द कीर्तन में भाग लेकर गुरु नानक देव के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या ने बताया कि हल्द्वानी उप कारागार में सिख समुदाय के काफी कैदी हैं. ऐसे में कैदियों ने जेल के अंदर गुरु नानक देव की जयंती के मौके पर शब्द कीर्तन कराने की मांग की थी. जिसके बाद जेल परिसर के अंदर भव्य कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया था. जिसमें भारी संख्या में सिख समुदाय के साथ-साथ अन्य कैदियों ने गुरु नानक देव की जीवनी को सुना और गुरु नानक देव के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.