उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल जिले में बारिश के चलते 54 सड़कें बंद, खोलने का काम जारी

नैनीताल जिले में हुई मूसलाधार बरसात की वजह से अभी भी 54 सड़कें बंद हैं. नैनीताल डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर काम कर बंद सड़कों को तुरंत खोलने का निर्देश दिया है.

नैनीताल
नैनीताल

By

Published : Oct 13, 2022, 10:54 AM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बरसात की वजह से अभी भी 54 सड़कें बंद हैं. जिसमें मुख्य मार्ग, जिला मार्ग और राजमार्ग भी शामिल हैं. नैनीताल डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि सड़कों की खोलना पहली प्राथमिकता है. इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि युद्ध स्तर पर काम कर बंद सड़कों को तुरंत खोला जाए.

उन्होंने कहा कि बारिश के चलते सड़कों को खोलने में कठिनाई हो रही थी. लेकिन अब बारिश पूरी तरह से बंद हो गई है. ऐसे में युद्ध स्तर पर काम शुरू हो गया है और एक से दो दिन में सभी सड़कों को खोल दिया जाएगा.
पढ़ें: मॉनसून का अंतिम दौर कर रहा परेशान, कई जिलों में 60 फीसदी तक खेती को नुकसान

उन्होंने कहा कि बरसात में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का काम शुरू किया जा रहा है. जिलाधिकारी के मुताबिक लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) सहित अन्य निर्माणदाई संस्थाओं को तत्काल सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. अक्टूबर माह के अंत तक जिले में सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. गौरतलब है कि लगातार चार दिन तक हुई मूसलाधार बरसात से जिले भर में 70 से अधिक सड़कें बंद हो गई थी, जिससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details