हल्द्वानी:कोरोना की दूसरी लहर में पिछले कुछ दिनों से हालात में सुधार है. हल्द्वानी में पिछले दिनों श्मशान घाटों पर चिता जलाने के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ा था. इसके बाद नगर निगम ने 4 मई से गौलापार में अस्थाई श्मशान घाट का निर्माण किया. यहां पर पिछले 30 दिन में कोरोना से मरने वाले 510 शवों का अंतिम संस्कार किया गया. ईटीवी भारत ने श्मशान घाट पर तैनात कर्मचारियों से यहां की स्थिति जानी.
घाट पर 12 कर्मचारी अस्थाई
ईटीवी भारत की पड़ताल में पता चला कि श्मशान घाट पर तैनात 20 कर्मचारी अंतिम संस्कार का काम कर रहे हैं. इसमें 12 कर्मचारी ऐसे हैं, जो अस्थाई तौर पर काम कर रहे हैं. घाट पर तैनात सभी कर्मचारी नगर निगम की व्यवस्थाओं संतुष्ट हैं. सभी कर्मचारी व्यवस्थाओं और अपनी सुरक्षा को लेकर भी गंभीर नजर आए.
मृतक के परिजनों को भी पीपीई किट
श्मशान घाट पर तैनात कर्मचारियों का कहना है कि अंतिम संस्कार के दौरान वो पूरी सावधानी बरतते हैं. संस्कार के दौरान बकायदा पीपीई किट पहनकर अंतिम संस्कार करते हैं, जबकि परिवार के मुखाग्नि देने वाले सदस्य को भी पीपीई किट सहित अन्य उपकरण पहनाते हैं. अस्थाई कर्मचारी नंदकिशोर ने बताया कि वो घर जाने से पहले खुद को पूरी तरह सैनिटाइज करते हैं, उसके बाद घर पहुंचते हैं.