हल्द्वानी: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव नजदीक है. सीट आरक्षण सूची जारी होने के बाद पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बार पहाड़ की महिलाओं को सरकार ने गांव की तस्वीर बदलने का मौका दिया है. वहीं, पंचायत चुनाव को लेकर महिलाएं खुश दिखाई दे रही हैं. नैनीताल जिले में 243 ग्राम प्रधान की सीटों पर महिलाओं को किस्मत आजमाने का मौका मिला है.
इस बार पंचायत चुनाव में 50 फीसदी महिलाएं पुरुषों से मुकाबला करेंगी. नैनीताल जनपद के 8 ब्लॉक में ग्राम प्रधान के 479 सीटों पर चुनाव होना है. इनमें 443 सीटों पर सिर्फ महिलाओं को किस्मत आजमाने का मौका मिला है. जिसके चलते इस बार भी महिलाओं के पास गांव की दशा और दिशा सुधारने का जिम्मा होगा.