उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण, बदलेंगी गांव की तस्वीर

पंचायत चुनाव में इस बार 50 फीसदी महिलाओं की हिस्सेदारी रहेगी. जिसको लेकर महिलाओं में खुशी की लहर है. उनका कहना है कि वो पंचायत चुनाव जीतकर अपने गांव का चौमुखी विकास करेंगी.

पंचायत चुनाव 2019

By

Published : Sep 2, 2019, 10:28 AM IST

Updated : Sep 2, 2019, 11:54 AM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव नजदीक है. सीट आरक्षण सूची जारी होने के बाद पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बार पहाड़ की महिलाओं को सरकार ने गांव की तस्वीर बदलने का मौका दिया है. वहीं, पंचायत चुनाव को लेकर महिलाएं खुश दिखाई दे रही हैं. नैनीताल जिले में 243 ग्राम प्रधान की सीटों पर महिलाओं को किस्मत आजमाने का मौका मिला है.

पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण

इस बार पंचायत चुनाव में 50 फीसदी महिलाएं पुरुषों से मुकाबला करेंगी. नैनीताल जनपद के 8 ब्लॉक में ग्राम प्रधान के 479 सीटों पर चुनाव होना है. इनमें 443 सीटों पर सिर्फ महिलाओं को किस्मत आजमाने का मौका मिला है. जिसके चलते इस बार भी महिलाओं के पास गांव की दशा और दिशा सुधारने का जिम्मा होगा.

पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव को लेकर एसएसपी ने की बैठक, 67 छात्रों के खिलाफ चालान की कार्रवाई

लंबे समय से चुनाव की तैयारी कर रहे पुरुषों को बड़ा झटका का लगा है. फिलहाल, चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन बैनर पोस्टर से गांव पट चुके हैं. वहीं महिला प्रत्याशियों का कहना है कि कहना है पंचायत चुनाव में जीतने के बाद वो महिला सशक्तिकरण और अपने गांव के चहुंमुखी विकास के लिए काम करेंगी.

Last Updated : Sep 2, 2019, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details