रामनगरःप्रदेश में राशन कार्डों के डिजिटलीकरण का कार्य जारी है. रामनगर में अभी तक करीब 50 फीसदी लोगों का राशन कार्ड अपडेट हो चुका है. जबकि, बाकी लोगों के राशन कार्ड के अपडेशन का कार्य चल रहा है. नए डिजिटल राशन कार्ड अब प्लास्टिक कार्ड के रूप में मिलेंगे. हर राशन का एक क्यूआर कोड रहेगा और जिसमें उनका पूरा लेखा-जोखा रहेगा.
पूर्ति निरीक्षक दीपचंद्र बेलवाल ने बताया यह कार्ड जल्द ही रामनगर के राशन कार्ड धारकों को मिलने जा रहा है. जो कार्ड प्लास्टिक की तरह होगा. यह राशन कार्ड ठीक पैन कार्ड और एटीएम की तरह ही दिखेगा. उन्होंने बताया कि हर 5 साल में राशन कार्ड का रिन्यू किया जाता है और इस बार जो कार्ड दिया जाएगा. वो डिजिटल होगा.