उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट में बढ़ा घड़ियालों का कुनबा, 50 'नन्हे मेहमान' आने से पार्क प्रशासन खुश - alligators were found in ramnagar

वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उप निदेशक नीरज शर्मा ने बताया कि ढिकाला रेंज में रामगंगा नदी के किनारे रेतीले क्षेत्र में गश्ती टीम ने घड़ियाल के करीब 50 बच्चे देखे हैं.

ramnagar
रामनगर

By

Published : Jun 28, 2022, 6:35 PM IST

रामनगर:विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से एक अच्छी खबर सामने आ रही है. कॉर्बेट पार्क की सर्फदुली रेंज में घड़ियाल के 50 बच्चे मिलने से कॉर्बेट प्रशासन गदगद नजर आ रहा है. बता दें, विलुप्त हो रहे घड़ियाल कॉर्बेट पार्क की रामगंगा नदी में खूब फल-फूल रहे हैं.

कॉर्बेट पार्क के सर्पदुली रेंज में एक बार फिर घड़ियाल के बच्चे अंडे से निकले हैं. इस बार इनकी तादाद 50 के करीब है. घड़ियाल के नवजात बच्चों को देख कॉर्बेट में उत्साह का माहौल है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक नीरज शर्मा ने बताया कि ढिकाला रेंज में रामगंगा नदी के किनारे रेतीले क्षेत्र में गश्ती टीम ने घड़ियाल के करीब 50 बच्चे देखे हैं.

कॉर्बेट में बढ़ा घड़ियालों का कुनबा.
पढ़ें- उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने विपिन सांघी, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

नीरज शर्मा ने बताया कि घड़ियाल अब कॉर्बेट में भी फल-फूल रहे हैं. इनकी तादाद में बढ़ोतरी से कॉर्बेट प्रशासन के साथ ही वन्यजीव प्रेमियों में भी खुशी की लहर. उन्होंने अधिकारियों को घड़ियालों के बच्चों के संरक्षण के लिए निर्देश किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details