उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: तीन मंजिला भवन से गिरी 5 साल की बच्ची, हालत गंभीर - nainital bd pandey hospital

नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में एक 5 वर्षीय बच्ची तीन मंजिला भवन से गिर गई. जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने उसे बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

naiital
छत से गिरी बच्ची की हालत गंभीर

By

Published : Jun 14, 2020, 8:06 AM IST

नैनीताल:जनपद के तल्लीताल क्षेत्र में 5 साल की बच्ची खेलते समय तीन मंजिला भवन से गिर गई. इस दुर्घटना में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, परिजनों ने आनन-फानन में घायल बच्ची को नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल लेकर पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने बच्ची को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. बच्ची का उपचार करने वाले डॉक्टर के एस धामी ने बताया कि हादसे में बच्ची की सिर में गंभीर चोट आई है. जिसकी वजह से हमने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. जहां बच्ची का सिटी स्कैन होगा. घायल बच्ची को हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर किया गया है.

तीन मंजिला भवन से गिरी 5 साल की बच्ची

नैनीताल के तल्लीताल में नेपाली मूल के दंपति की 5 साल की बच्ची तीन मंजिला भवन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजन व स्थानीय लोग ने आनन-फानन में उसे बीडी पांडे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां से डॉक्टरों ने बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़े:लोक गायक हीरा सिंह राणा के निधन पर माया उपाध्याय ने जताया दुख, पुरानी यादों को किया साझा

वहीं, एक बार फिर से नैनीताल के जिला अस्पताल में सिटी स्कैन वह आधुनिक सुविधा ना होने की वजह से किसी गंभीर मरीज को हायर सेंटर रेफर करना पड़ रहा है, जबकि स्थानीय लोग काफी लंबे समय से नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में सिटी स्कैन, एमआरआई समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध करने की मांग कर रहे हैं. ताकि गंभीर बीमारों को हायर सेंटर रेफर करना ना पड़े, लेकिन आज एक बार फिर से सिटी स्कैन ना होने की वजह से घायल बच्ची को हायर सेंटर रेफर करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details