नैनीताल:जनपद के तल्लीताल क्षेत्र में 5 साल की बच्ची खेलते समय तीन मंजिला भवन से गिर गई. इस दुर्घटना में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, परिजनों ने आनन-फानन में घायल बच्ची को नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल लेकर पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने बच्ची को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. बच्ची का उपचार करने वाले डॉक्टर के एस धामी ने बताया कि हादसे में बच्ची की सिर में गंभीर चोट आई है. जिसकी वजह से हमने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. जहां बच्ची का सिटी स्कैन होगा. घायल बच्ची को हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर किया गया है.
नैनीताल के तल्लीताल में नेपाली मूल के दंपति की 5 साल की बच्ची तीन मंजिला भवन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजन व स्थानीय लोग ने आनन-फानन में उसे बीडी पांडे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां से डॉक्टरों ने बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर कर दिया है.