रामनगर: घर में खेल रहे एक पांच साल के बच्चे की सांप के डसने से मौत हो गई है. दरअसल, बच्चे को अस्पताल न ले जाकर परिजन झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ गए और तब तब बच्चे की जान जा चुकी थी. सर्पदंश से मासूम बच्चे की मौत होने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है.
अधिकतर आबादी इस वैज्ञानिक युग में भी अंधविश्वास के सहारे जी रही है और इस अंधविश्वास का खामियाजा मासूमों को जान देकर भुगतना पड़ रहा है. कुछ ऐसा ही रामनगर के छोई में देखने को मिला है. यहां घर के आंगन में खेल रहे पांच वर्षीय प्रिंस (पुत्र रोशन लाल) को सांप ने डस लिया. जैसे ही परिजनों को इस बात की जानकारी लगी उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, लेकिन अस्पताल ले जाने की बजाय वो बच्चे के साथ झाड़-फूंक कर सांप का जहर निकालने में लग गए.