हल्द्वानी: नगर की तीन पानी बाईपास रोड पर उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के नजदीक देररात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
नहर में अनियंत्रित होकर गिरी तेज रफ्तार कार, पांच गंभीर रूप से घायल
तीन पानी बाईपास सड़क पर उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो कर नहर में जा गिरी, जिसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
बता दें कि घटना तीन पानी बाईपास की ओपन यूनिवर्सिटी के पास की है, जहां देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. वहीं, इस दौरान सड़क से गुजर रहे मुखानी थाना के एसएचओ भगवान मेहर ने घायलों को किसी तरह नहर से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.
एसएचओ भगवान मेहर ने बताया कि वे छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशी को उसके घर छोड़कर लौट रहे थे. तभी उनके सामने ये हादसा हो गया. वहीं, हादसे का शिकार हुए सभी युवकों के नाम शेर सिंह(कार चालक), मदन सिंह, मोहन रावत के साथ दो अन्य सवार थे, जो कि सभी रामगढ़ नैनीताल के रहने वाले हैं. ये सभी सवार नशे में धुत थे. डॉक्टरों ने घायलों में से एक की स्थिति ज्यादा गंभीर बताई है.