रामनगर: उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. रामनगर केएक निजी डेंटल क्लीनिक के संचालक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद प्रशासन ने डेंटल क्लीनिक को सील कर दिया है. संचालक के संपर्क में आए सभी लोगों को चिन्हित कर आइसोलेट किया जा रहा है.
रामनगर में कोरोना के पांच नए मामले आए सामने आए हैं. इनमें एक डेंटल क्लीनिक का संचालक भी शामिल है. संचालक ने तबीयत बिगड़ने पर प्राइवेट लैब से अपनी कोरोना जांच करवाई थी. उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. डेंटल क्लीनिक के संचालक के पॉजिटिव आने के बाद से ही प्रशासन उनके संपर्क में आए लोगों की जांच में जुट गया है.