हल्द्वानी:देशभर के साथ उत्तराखंड में भी एक बार फिर से कोरोना ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है. प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. वही, हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव पांच माह की एक बच्ची की मौत हो गई. जिसके बाद से स्वास्थ्य महकमा और अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को 5 माह की बच्ची को माता-पिता ने सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जिसको निमोनिया और गैस्ट्रो की शिकायत थी. बच्ची के परिजन नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर के रहने वाले हैं. बच्ची का 2 दिनों से इलाज चल रहा था, लेकिन आज शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. वहीं, बच्ची कोविड एंटीजन टेस्ट की जांच में पॉजिटिव पाई गई थी. बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में रोजाना मिल रहे 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित, सैंपलिंग बढ़ाई गई तो केस में होगा इजाफा!