कालाढूंगी: लॉकडाउन के कारण बाहरी राज्यों में फंसे प्रवसियों का राज्य में लगातार आना लगा हुआ है, साथ ही प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि होने से शासन प्रशासन में हड़कंप भी मचा है. लेकिन क्वारंटाइन किए गए प्रवासी लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इसी को देखते हुए कालाढूंगी पुलिस ने क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया, जहां कुछ प्रवासी नियमों का उल्लंघन करते दिखे, जिन पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
बता दें, कालाढूंगी में होम क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने वाले 5 प्रवासियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. एसएसपी सुनील कुमार मीणा व सीओ पंकज गैरोला के निर्देशन में कालाढूंगी बैलपड़ाव, कोटाबाग क्षेत्रों में पुलिस ने क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय छोटी हल्द्वानी तथा राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झलुवाझाला में क्वारंटाइन किए गए चार प्रवासी नहीं मिले.