उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA: रामनगर मुख्य बाजार की पांच लाइनें सील

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रामनगर मुख्य बाजार की 5 लाइनों को सील किया गया है, ताकि बाजार में कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

Ramnagar
रामनगर के मुख्य बाजार की 5 लाइनों को किया सील

By

Published : Jul 20, 2020, 10:36 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 2:16 PM IST

रामनगर:कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रामनगर मुख्य बाजार की 5 लाइनों को सील किया गया है. दरअसल, मुख्य बाजार में बीते दिनों एक सैलून में कोरोना पॉजिटिव केस मिला था. इसके बाद सोमवार को रामनगर प्रशासन ने बाजार की 5 लाइनों को सील कर दिया है, ताकि बाजार में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

रामनगर मुख्य बाजार की पांच लाइनें सील

रामनगर के मुख्य बाजार में कोरोना की संभावनाओं को खत्म करने के लिए प्रशासन ने बाजार की जसपुरिया लाइन, ज्वाला लाइन, नई लाइन, कसेरा लाइन और बजाज लाइन को पूरी तरह से सील कर दिया है. साथ ही इस क्षेत्र में किसी भी तरह कि आवाजाही पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

पढ़ें-'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें

डॉ. प्रशांत कौशिक ने बताया कि बीते दिनों बाजार के एक सैलून में कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया था. इसके बाद बाजार की 5 लाइनों को सील कर दिया गया है. इसके अलावा प्रशासन और चिकित्सकों की एक टीम भी इन क्षेत्रों में स्क्रीनिंग के माध्यम से सैलून में गए लोगों की पहचान करेगी, जिससे बाजार में कोरोना के बढ़ने की आशंकाओं को खत्म किया जा सके.

Last Updated : Jul 21, 2020, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details