उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल के ज्योलीकोट में ट्रक खाई में गिरा, हादसे में 4 महिला सहित 5 घायल - nainital road accident

नैनीताल के ज्योलीकोट क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. हादसे में 4 महिला और ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने घायलों को रेस्क्यू करने के बाद इलाज के लिए हल्द्वानी अस्पताल भेजा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 11, 2023, 9:29 PM IST

नैनीताल:ज्योलीकोट क्षेत्र में देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. ज्योलीकोट क्षेत्र में एक ट्रक अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा. जिसमें सवार 4 महिला और ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर उपचार के लिए हल्द्वानी अस्पताल भेजा दिया.

नैनीताल के ज्योलिकोट क्षेत्र में ट्रांसफार्मर लेकर जा रहा ट्रक 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा. घटना में ट्रक सवार 4 महिला और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला. जिसके बाद उन्हें निजी वाहन से घायलों को उपचार के लिए हल्द्वानी अस्पताल भेजा गया.

सीओ सिटी विभा दीक्षित ने बताया दिल्ली से विद्युत ट्रांसफार्मर लेकर अल्मोड़ा जा रहा ट्रक ज्योलीकोट क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में ट्रक 200 फीट गहरे खाई में जा गिरा. जिससे ट्रक चालक भारती समेत स्थानीय गांव गेठिया की 4 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई.
ये भी पढ़ें:चौबट्टाखाल में बारात में आए पिता की नयार नदी में डूबने से मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल

जानकारी अनुसार सभी महिलाएं शादी समारोह से घर वापस लौट रही थी. जिन्हें घर जाने के लिए बस नहीं मिली तो, उन्होंने ट्रक चालक से लिफ्ट ले ली और कुछ दूर जाने के बाद ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा. इस दुर्घटना में गेठिया गांव निवासी जानकी देवी, दीपा देवी, चंपा देवी और दुर्गा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. जबकि दुर्घटना में ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद दुकानदारों ने खाई में उतर कर घायलों को बाहर निकाला. घायलों को उपचार के लिए निजी वाहन हल्द्वानी अस्पताल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details