उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, 7 वाहन सीज - Campaign against illegal mining

रामनगर में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाकर 5 डंपर और 2 ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया.

5 dumpers and 2 tractor trolley seized in Ramnagar
अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

By

Published : Feb 17, 2021, 10:31 PM IST

रामनगर: कोतवाली पुलिस ने कोसी और दाबका नदी में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया. जिसमें 5 डंपर और 2 ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया गया है. इनमें से कुछ वाहन उप खनिज से ओवरलोड तो कुछ प्रतिबंधित क्षेत्र में पाए गए हैं.

मामले में कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया है. पुलिस को लगातार अवैध खनन की सूचना मिल रही थी. उन्होंने बताया कि एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने कोतवाली पुलिस को अवैध खनन के मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

पढ़ें-नया मोटर व्हीकल एक्ट बना वसूली का जरिया, कोरोना काल में वसूले 31.14 करोड़ रुपए

जिसके बाद दिशा-निर्देश पर एसआई जयपाल सिंह चौहान और छोई पुलिस चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को एक टीम गठित की. टीम के द्वारा यह कार्रवाई की है. कोतवाल ने बताया कि अवैध खनन करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए हम तैयार हैं. उन्होंने कहा अवैध खनन वालों को बख्शा नहीं जाएगा. क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details