हल्द्वानी: तराई केंद्रीय वन प्रभाग के सुरक्षा बल (एसओजी) की टीम ने प्रतिबंधित वन्यजीव पैंगोलिन (Banned Wildlife Pangolin) के शल्क (कवर) के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 13 किलो 170 ग्राम खाल बरामद हुआ है. बरामद पैंगोलिन की खाल (pangolin skin) की कीमत करीब 6 लाख से अधिक की बताई जा रही है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने प्रतिबंधित पैंगोलिन का कॉर्बेट क्षेत्र से शिकार (Hunting of banned pangolin from Corbett area) किया था.
तराई केंद्रीय वन प्रभाग के एसओजी प्रभारी कैलाश चंद तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने हल्द्वानी के भाखड़ा पुल पर चेकिंग अभियान (Checking campaign on Bhakra bridge of Haldwani) चलाया. इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार गणपत सिंह और राधा कृष्ण को गिरफ्तार किया. तलाशी में उनके पास से ढाई किलो प्रतिबंधित पैंगोलिन का खाल बरामद (pangolin skin recovered) हुआ. पूछताछ में बताया कि उसके तीन अन्य साथियों के पास भारी मात्रा में पैंगोलिन के शल्क रखे हुए हैं.