रामनगर: नगर पालिका परिषद के सामुदायिक भवन में तोड़फोड़ मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोप है कि इन लोगों ने सामुदायिक भवन में जमकर तोड़फोड़ करने के साथ ही, वहां मौजूद पालिका कर्मचारी के साथ में गाली-गलौज और मारपीट की. साथ ही कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी भी दी.
सामुदायिक भवन के निवारण समिति के मैनेजर संदीप मिश्रा ने मामले में पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि सोमवार की रात सामुदायिक भवन में कुछ युवकों द्वारा जमकर तोड़फोड़ किया गया. साथ ही वहां मौजूद नगर पालिका कर्मचारी के साथ में गाली-गलौज और मारपीट करने के अलावा उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें:देहरादून से मिशन 2022 का आगाज करेंगे अमित शाह, 30 अक्टूबर को चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
उन्होंने बताया कि नगरपालिका के सामुदायिक भवन परिसर में पालिका प्रशासन द्वारा घर-घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था की गई है. जिसके तहत पालिका कर्मचारी वहां कचरा रखते हैं और वहां पर कूड़ा वाहन भी खड़े करते हैं. सामुदायिक भवन के दरवाजों के शीशे तोड़ने के साथ ही युवकों द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया. जिससे वहां तैनात कर्मचारी और चौकीदार काफी दहशत में हैं.
उन्होंने इस मामले में पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. वहीं. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. कोतवाल आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपी नवीन चंद्र पंत, प्रदीप पंत, गौरव बिष्ट, प्रदीप कुमार और अनिल कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.