उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगरः झोपड़ियों में आग लगने से 5 मवेशियों की झुलसकर मौत - रामनगर वन प्रभाग का बन्नाखेड़ा रेंज

रामनगर के बन्नाखेड़ा रेंज में 8 झोपड़ियों में आग लगने से 5 मवेशी झुलसकर मर गए. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.

Ramnagar
रामनगर

By

Published : Apr 28, 2021, 10:34 PM IST

रामनगरः बैलपड़ाव क्षेत्र में वन प्रभाग के अंतर्गत बन्नाखेड़ा रेंज में 8 झोपड़ियों में आग लग गई. आग से ग्रामीणों के 5 मवेशी झुलस कर मर गए. आग की घटना के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मची रही. बताया जा रहा है झोपड़ियों में मजदूर परिवार रहते थे.

झोपड़ियों में आग लगने से 5 मवेशियों की झुलसकर मौत

ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में बुघाणी के जंगल फिर धधके

रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले बननाखेड़ा रेंज में बुधवार को अचानक 8 झोपड़ियों में आग लग गई. आग से झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. आग से ग्रामीणों के 5 पालतू मवेशी भी झुलसकर मर गए. सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details