रामनगरः बैलपड़ाव क्षेत्र में वन प्रभाग के अंतर्गत बन्नाखेड़ा रेंज में 8 झोपड़ियों में आग लग गई. आग से ग्रामीणों के 5 मवेशी झुलस कर मर गए. आग की घटना के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मची रही. बताया जा रहा है झोपड़ियों में मजदूर परिवार रहते थे.
रामनगरः झोपड़ियों में आग लगने से 5 मवेशियों की झुलसकर मौत - रामनगर वन प्रभाग का बन्नाखेड़ा रेंज
रामनगर के बन्नाखेड़ा रेंज में 8 झोपड़ियों में आग लगने से 5 मवेशी झुलसकर मर गए. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.
रामनगर
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में बुघाणी के जंगल फिर धधके
रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले बननाखेड़ा रेंज में बुधवार को अचानक 8 झोपड़ियों में आग लग गई. आग से झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. आग से ग्रामीणों के 5 पालतू मवेशी भी झुलसकर मर गए. सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.