उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट पार्क में नेचर गाइड बनने के लिए 488 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

कॉर्बेट पार्क में नए जोनों के लिए नेचर गाइडों की भर्ती के लिए 488 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था. आज उन्हीं अभ्यर्थियों ने रामनगर के महाविद्यालय में परीक्षा दी. परीक्षा के दौरान पुलिस- प्रशासन के साथ-साथ वन विभाग की टीमें मौजूद थीं.

etv bharat
488 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

By

Published : Oct 28, 2020, 4:39 PM IST

रामनगर :कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में युवाओं को रोजगार देने के लिए एक अच्छी पहल की गई है. उसी के तहत आज कॉर्बेट पार्क के 50 नए जोनों के लिए नेचर गाइड बनने के लिए 488 परीक्षार्थियों ने रामनगर के महाविद्यालय में परीक्षा दी.

कॉर्बेट पार्क में नेचर गाइड बनने के लिए परीक्षा
बता दें कि कॉर्बेट नेशनल पार्क में गाइड के तौर पर भर्ती के लिए आज रामनगर महाविद्यालय में 488 परीक्षार्थियों ने लिखित परीक्षा दी है. कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए पार्क प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. इसके लिए आज 50 नेचर गाइड के पदों के लिए 488 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा पीएनजीपीजी कॉलेज रामनगर में सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक चली.

ये भी पढ़ें :हाथी के आतंक से ग्रामीण परेशान, खदेड़ने में छूटे वन विभाग के पसीने

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक कल्याणी ने बताया कि आज महाविद्यालय में नेचर गाइड के लिए 488 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. परीक्षा के दौरान पुलिस- प्रशासन के साथ-साथ वन विभाग की टीमें मौजूद थीं. उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details