उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राहत वाली खबर: नैनीताल में 488 में से 481 की रिपोर्ट निगेटिव - नैनीताल में कोरोना के मरीजों की संख्या

नैनीताल जिले को कोरोना के लिहाज से रेड जोन घोषित किया गया था. यहां अभीतक कोरोना के 9 मामले सामने आ चुके हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

हल्द्वानी
हल्द्वानी

By

Published : Apr 20, 2020, 10:33 AM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए प्रदेश के चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर और नैनीताल को रेड जोन घोषित किया गया था. अब नैनीताल में हालात कुछ सुधरने लगे हैं. नैनीताल में कोरोना के नौ पॉजिटिव मामले सामने आए थे. इन मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं 36 लोगों को आइसोलेट किया गया था, जिसमें से सात लोगों की छुट्टी कर दी गई है. यानी अभी 29 मरीज ही आइसोलेशन में हैं.

जिले में संदिग्ध मरीजों की बात करें तो नैनीताल में 518 संदिग्ध मरीजों को अभी तक क्वारंटाइन किया गया था. इनमें से 230 की छुट्टी कर दी गई है. 288 लोग अभी भी क्वारंटाइन हैं. 5,819 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया था, जिसमें से अधिकतर लोग ठीक हैं. उनमें कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. क्वारंटाइन किए गए 488 संदिग्ध मरीजों के सैंपल भेजे गये थे. इनमें से 481 की रिपोर्ट आ चुकी है. सभी निगेटिव हैं. वहीं सात टेस्ट की रिपोर्ट आनी बाकी है.

पढ़ें-कोरोना ट्रैकरः उत्तराखंड में सामने आए 2 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 44

नैनीताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी भारती राणा ने बताया कि जनपद में हालात सामान्य हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार संदिग्धों की जांच कर रही है. बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. बता दें कि प्रदेश में कोरोना के 42 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 9 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details