उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में 47 नये कोरोना संक्रमित, मसूरी में विधायक गणेश जोशी सेल्फ क्वारंटाइन - haldwani corona news

उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मसूरी में 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं नैनीताल जनपद में सोमवार को 47 लोग कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये हैं.

corona test in mussoorie
बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या.

By

Published : Nov 24, 2020, 6:43 AM IST

मसूरी/हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने को लेकर प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहा है. सोमवार को मसूरी के विभिन्न जगहों पर 181 लोगों के कोविड टेस्ट किये गए, जिसमें से 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये. एसिंप्टोमेटिक होने के कारण सभी को होम आइसोलेट किया गया है.

दूसरी ओर मसूरी विधायक गणेश जोशी 26 नवंबर तक होम क्वारंटाइन हो गए हैं, क्योंकि जोशी ने हाल में उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की थी और राजभवन के निर्देशों के बाद जोशी 26 नवंबर तक सेल्फ होम क्वारंटीन में हैं.

यह भी पढ़ें-प्रदेश में मिले 376 नए कोरोना पॉजिटिव, 91.48% पहुंचा रिकवरी रेट

नैनीताल जनपद का हाल

उधर, नैनीताल जनपद में सोमवार को 47 लोग कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये हैं, जबकि सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती 5 बुजुर्गों सहित एक संक्रमित युवती की कोविड-19 से मौत हुई है. इसके साथ ही अभी तक नैनीताल जनपद में 8276 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.

सुशीला तिवारी में 5 मौतें

सोमवार को हल्द्वानी निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला, रानीखेत की 67 वर्षीय बुजुर्ग, नैनीताल की 85 वर्षीय बुजुर्ग, धारचूला निवासी 90 साल की बुजुर्ग, पिथौरागढ़ के 64 वर्षीय बुजुर्ग और अल्मोड़ा की 28 साल की युवती की मौत हुई है. यह सभी मरीज अन्य गंभीर बीमारियों के साथ साथ कोविड-19 पॉजिटिव पाए गये थे. नैनीताल जनपद में अभी तक कोविड-19 से 187 लोगों की मौत हो चुकी है. सुशीला तिवारी अस्पताल में 80 संक्रमित भर्ती हैं, जिसमें कई गंभीर रूप से बीमार हैं जिन की हालत नाजुक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details