उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 9 प्रवासियों समेत 44 लोगों को मिलेगा लोन - प्रवासियों का रोजगार मिला

नैनीताल जिले में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत प्रथम चरण में 9 प्रवासियों सहित 44 लोगों को बैंकों से ऋण मिलेगा. इसके तहत 125 लाभार्थियों को लोन उपलब्ध कराया जाना है.

nainital district
नैनीताल उधोग केंद्र

By

Published : Jul 2, 2020, 8:03 PM IST

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत नैनीताल जिले में प्रथम चरण में किए गए साक्षात्कार के तहत 9 प्रवासियों सहित 44 लोगों को बैंक से लोन जल्द मिलेगा. इस योजना के तहत लोगों को छोटे दुकान के साथ-साथ पशुपालन, कृषि, मुर्गी पालन सहित कई यूनिट खोल सकेंगे.

जिला उद्योग के महाप्रबंधक विपिन कुमार के अनुसार मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. जिसके तहत प्रथम चरण में प्राप्त 50 आवेदनों को स्क्रूटनी के बाद साक्षात्कार किए गए 44 आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए गए हैं. जिसमें 9 प्रवासी भी हैं. मुख्यमंत्री स्वरोजगार के तहत नैनीताल जनपद में 125 लाभार्थियों को लोन उपलब्ध कराया जाना है. दूसरे चरण का साक्षात्कार अगस्त के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा.

पढ़ें:देहरादून: सीबीआई कॉस्टेबल ने पेश की मिसाल, डीआईजी ने किया सम्मानित

वहीं, विपिन कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत प्रथम चरण में करीब साढे तीन करोड़ रुपए ऋण की स्वीकृति की गई है. ऋण की स्वीकृति जल्द बैंकों को भेज दिया जाएगा. जिसके बाद लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध हो जाएगा. लाभार्थी अपने कारोबार को चालू कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details