उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, 425 लोगों को मिला लाभ

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत पिछले साल जहां नैनीताल जनपद में 250 लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष में इस साल 425 लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. जिसका लाभ बेरोजगार युवाओं को मिलेगा.

haldwani
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना

By

Published : Oct 13, 2021, 8:57 AM IST

Updated : Oct 13, 2021, 10:44 AM IST

हल्द्वानी:प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत पिछले साल जहां नैनीताल जनपद में 250 लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष में इस साल 425 लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सरकार ने जिला उद्योग केंद्र को दिसंबर माह तक हाल में इस योजना के लक्ष्य को पूरा करते हुए बेरोजगारों को स्वरोजगार से निर्देश दिए हैं.

नैनीताल जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि पिछले साल जहां सरकार द्वारा 250 यूनिट स्वरोजगार स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष में इस बार 225 यूनिट लगाने का लक्ष्य रखा गया है. अभी तक 700 आवेदन आ चुके हैं और 191 आवेदनों को स्वीकृति मिल चुकी है. जिसके तहत 133 यूनिट के लिए लोन भी वितरण कर दिए गए हैं. जबकि, मार्जिन मनी के तौर पर एक करोड़ 30 लाख रुपए जमा कराए गए हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत इस वित्तीय साल के लिए 137 यूनिट स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है.

लोगों को रोजगार से जोड़ने की मुहिम.

पढ़ें-खुशखबरी! MBBS कोर्स की फीस होगी कम, कैबिनेट में जल्द लाया जाएगा प्रस्ताव

जिसके सापेक्ष में अभी तक 69 यूनिटों की स्वीकृति दे दी गई है. वहीं, 54 लोगों को बैंक से लोन भी वितरण कर दिए गए हैं, जिसके सापेक्ष में एक करोड़ की 11 लाखों रुपए की मार्जिन मनी भी जमा कराई गई हूं. गौरतलब है कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जहां 10 लाख रुपए तक 15% से लेकर 20% सब्सिडी दी जा रही है. जबकि, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लघु और सूक्ष्म उद्योग के लिए एक करोड़ रुपए तक 20% सब्सिडी युक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है.

पढ़ें-ऑल वेदर रोड जगह-जगह से टूटी, PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को निर्माण कंपनी लगा रही पलीता

इस योजना के तहत लघु और सूक्ष्म उद्योग के स्थापना के साथ-साथ डिपार्टमेंटल स्टोर किसी भी तरह की छोटी बड़ी दुकान, पशुपालन, मुर्गी पालन के अलावा अन्य स्वरोजगार के लिए लोन उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ पाने के लिए लोग ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं, इसके अलावा जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों का आवेदन लेकर लोन की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Oct 13, 2021, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details