हल्द्वानी:प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत पिछले साल जहां नैनीताल जनपद में 250 लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष में इस साल 425 लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सरकार ने जिला उद्योग केंद्र को दिसंबर माह तक हाल में इस योजना के लक्ष्य को पूरा करते हुए बेरोजगारों को स्वरोजगार से निर्देश दिए हैं.
नैनीताल जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि पिछले साल जहां सरकार द्वारा 250 यूनिट स्वरोजगार स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष में इस बार 225 यूनिट लगाने का लक्ष्य रखा गया है. अभी तक 700 आवेदन आ चुके हैं और 191 आवेदनों को स्वीकृति मिल चुकी है. जिसके तहत 133 यूनिट के लिए लोन भी वितरण कर दिए गए हैं. जबकि, मार्जिन मनी के तौर पर एक करोड़ 30 लाख रुपए जमा कराए गए हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत इस वित्तीय साल के लिए 137 यूनिट स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है.
पढ़ें-खुशखबरी! MBBS कोर्स की फीस होगी कम, कैबिनेट में जल्द लाया जाएगा प्रस्ताव