रामनगर:कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. रामनगर में 44 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से एक बार फिर से रामनगर के लोगों में कोरोना को लेकर डर बैठ गया है. इसके साथ ही नैनीताल जिले का आंकड़ा 2,696 पहुंच गया है जिसमें 1,911 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 732 रह गई है. कुल 52 मरीजों ने नैनीताल जिले में कोरोना से अपनी जान गंवाई है. यदि राज्यभर का आंकड़ा देखें तो कुल 269 लोगों मृत्यु हो चुकी है.
रामनगर में फूटा कोरोना बम. पढ़ें-उत्तराखंडः कोरोना संक्रमण के 592 नए केस, कुल संख्या पहुंची 19,827
इस विषय में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि 42 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह सभी लोग कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे. उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की टेस्टिंग कर कुछ लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा था. इनकी 2 दिन पूर्व जांच की गई थी जिसमें 21 लोगों की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई. शाम तक 21 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके साथ ही 2 लोगों ने निजी संस्थान काशीपुर में कोरोना की जांच करवाई थी. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें काशीपुर के ही हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इसके साथ ही रामनगर में कोरोना की 44 रिपोर्ट्स पॉजिटिव आईं.
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ ही रामनगर प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. दो क्षेत्रों में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. इसलिए प्रशासन द्वारा इन दोनों क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया. इसमें रामनगर की पंजाबी कॉलोनी व भवानीगंज कॉलोनी शामिल है. प्रशांत कौशिक ने बताया इन जोनों के अंदर रहने वाले सभी लोगों की रेपिड टेस्टिंग की जाएगी.