हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया अब खत्म हो गई है. विधानसभा चुनाव 2017 की तुलना में इस बार नैनीताल जिले में 41,355 नए मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. जहां मतदाताओं की संख्या अब 7,78,335 हो गई है. यही नहीं नैनीताल जिले में पुरुष मतदाताओं की संख्या 4,08,281 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 3,70,043 हैं. जबकि तृतीय लिंग के तौर पर 11 मतदाता शामिल हैं.
वहीं नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों में सबसे अधिक मतदाताओं वाला विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी विधानसभा हो गया है. जहां मतदाताओं की संख्या 1,72,182 हो गई है जहां इस बार 8,798 नए मतदाता जुड़े हैं.
विधानसभा चुनाव 2022 में मतदाताओं की संख्या पहाड़ों के बजाय मैदानी इलाकों में तेजी से बढ़ रही है. मतदाताओं के आंकड़ों की बात करें तो इस बार कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. जहां 8,798 नए मतदाताओं के साथ कालाढूंगी में मतदाताओं की संख्या 1,72,182 हुई है जिसमें 8,529 पुरुष मतदाता जबकि 83,643 महिला मतदाता शामिल हैं. जबकि 10 मतदाता तृतीय लिंग के शामिल हैं.
हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में इस बार 1,51,225 मतदाता हैं. जिसमें 79,174 पुरुष जबकि 72,048 महिला मतदाता हैं. जहां इस बार 7,356 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. लालकुआं विधानसभा सीट में कुल मतदाताओं की संख्या 1,21,109 है. जिसमें 63,680 पुरुष जबकि 57,427 मतदाता है. जहां 6,125 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. रामनगर विधानसभा सीट की बात करें तो कुल मतदाताओं की संख्या 1,21,977 हैं. जिसमें 63,553 पुरुष जबकि 58,823 महिला मतदाता हैं. जहां इस बार 8,250 नए मतदाता इस विधानसभा क्षेत्र में जुड़े हैं. जबकि एक तृतीय लिंग मतदाता शामिल है.