उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Election: पांच साल में नैनीताल जिले में बढ़े 41 हजार 355 मतदाता

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 की तैयारियों में जुटे जिला प्रशासन ने विधानसभा वार मतदाता सूची तैयार कर ली है. पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में 41 हजार 355 का इजाफा हुआ है.

Voters increased in Nainital
नैनीताल जिले में बढ़े मतदाता.

By

Published : Jan 13, 2022, 1:03 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया अब खत्म हो गई है. विधानसभा चुनाव 2017 की तुलना में इस बार नैनीताल जिले में 41,355 नए मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. जहां मतदाताओं की संख्या अब 7,78,335 हो गई है. यही नहीं नैनीताल जिले में पुरुष मतदाताओं की संख्या 4,08,281 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 3,70,043 हैं. जबकि तृतीय लिंग के तौर पर 11 मतदाता शामिल हैं.

वहीं नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों में सबसे अधिक मतदाताओं वाला विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी विधानसभा हो गया है. जहां मतदाताओं की संख्या 1,72,182 हो गई है जहां इस बार 8,798 नए मतदाता जुड़े हैं.

जानिए महिला और पुरुष मतदाताओं की संख्या

विधानसभा चुनाव 2022 में मतदाताओं की संख्या पहाड़ों के बजाय मैदानी इलाकों में तेजी से बढ़ रही है. मतदाताओं के आंकड़ों की बात करें तो इस बार कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. जहां 8,798 नए मतदाताओं के साथ कालाढूंगी में मतदाताओं की संख्या 1,72,182 हुई है जिसमें 8,529 पुरुष मतदाता जबकि 83,643 महिला मतदाता शामिल हैं. जबकि 10 मतदाता तृतीय लिंग के शामिल हैं.

हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में इस बार 1,51,225 मतदाता हैं. जिसमें 79,174 पुरुष जबकि 72,048 महिला मतदाता हैं. जहां इस बार 7,356 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. लालकुआं विधानसभा सीट में कुल मतदाताओं की संख्या 1,21,109 है. जिसमें 63,680 पुरुष जबकि 57,427 मतदाता है. जहां 6,125 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. रामनगर विधानसभा सीट की बात करें तो कुल मतदाताओं की संख्या 1,21,977 हैं. जिसमें 63,553 पुरुष जबकि 58,823 महिला मतदाता हैं. जहां इस बार 8,250 नए मतदाता इस विधानसभा क्षेत्र में जुड़े हैं. जबकि एक तृतीय लिंग मतदाता शामिल है.

पढ़ें:बीजेपी चुनाव पैनल की कल से देहरादून में होगी बैठक, उम्मीदवारों के नाम होंगे तय

भीमताल विधानसभा क्षेत्र में इस बार कुल मतदाताओं की संख्या 1,01,288 हैं. जिसमें 54,916 पुरुष मतदाता जबकि 46,372 महिला मतदाता शामिल हैं. जहां इस बार 5,458 नए मतदाता शामिल हुए हैं. इसके अलावा नैनीताल विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 1,105,59 है जिसमें 58,829 पुरुष जबकि 51,730 महिला मतदाता है. जहां इस बार 5,472 नए मतदाता जुड़े हैं.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने की अंतिम तिथि 12 जनवरी रखी गई थी. जिसकी अवधि समाप्त हो गई है. अब नए मतदाता के नाम नहीं जुड़ा जाएंगे. क्योंकि 21 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया होनी है. जिसके मद्देनजर मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि नैनीताल जनपद में 1005 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं जहां लोग मतदान करेंगे.

पोलिंग स्टेशन: लालकुआं में 142, भीमताल में 153, नैनीताल में 164, हल्द्वानी में 217, कालाढूंगी में 183, जबकि रामनगर में 146 मतदेय स्थल बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details