उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिहार के बैंक में 40 लाख की डकैती डाल उत्तराखंड में छिपा, हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ा - वैशाली का डकैत समाचार

बिहार के वैशाली जिले में 40 लाख रुपए की डकैती की वरदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उत्तराखंड के नैनीताल जिले में छिपा हुआ था. एसओजी ने हल्द्वानी से उसे गिरफ्तार किया है.

Haldwani news
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Feb 19, 2021, 3:54 PM IST

हल्द्वानी:बिहार पुलिस की सूचना पर उत्तराखंड पुलिस ने 40 लाख रुपए की बैंक डकैती मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को नैनीताल जिले के हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है. बिहार पुलिस काफी दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी. आरोपी ने बीती 28 जनवरी को बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र में एक्सिस बैंक की ब्रांच से दिनदहाड़े 40 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी का नाम विनोद कुमार सिंह उर्फ बाबू साहब है.

पढ़ें-महाकुंभ की SOP को लेकर देहरादून पुलिस मुख्यालय में अंतरराज्यीय मंथन बैठक

एसओजी प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि नैनीताल पुलिस को बिहार की वैशाली पुलिस ने सूचना दी थी कि 40 लाख रुपए की डकैती के मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी विनोद इन दिन नैनीताल में है. इसके बाद एसओजी ने वैशाली पुलिस की सूचना पर आरोपी विनोद कुमार को हल्द्वानी के भीमताल तिराहे से गिरफ्तार कर लिया.

एसओजी प्रभारी के मुताबिक आरोपी को लेने के लिए वैशाली पुलिस हल्द्वानी पहुंच गई है. उसे कोर्ट में पेश कर वैशाली ले जाने की तैयारी की जा रही है. विनोद एक्सिस बैंक में हुई 40 लाख रुपए की डकैती का मुख्य आरोपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details