रामनगर:विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के 4 जोन आज से पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं. अब वन्यजीव प्रेमी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए वन्यजीवों का दीदार कर सकते हैं. बता दें, कोविड के चलते मई के पहले सप्ताह में कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटन गतिविधियां प्रशासन ने बंद कर दी थी.
वहीं, कोविड की नई गाइडलाइन व लगातार पर्यटकों की मांग को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने कॉर्बेट पार्क को खोलने का निर्णय लिया है. इस संबंध में सीटीआर के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कोर्बेट पार्क के 4 जोनों को पर्यटकों के लिए आज सुबह 6 बजे से खोल दिया गया है, जिसमें झिरना, बिजरानी, ढेला और गर्जिया जोन है.
इन जोनों में अब पर्यटक बुकिंग करा कर भ्रमण कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो भी कोविड की गाइडलाइन के अनुसार ही पर्यटक कॉर्बेट पार्क के अंदर भ्रमण कर सकते हैं.
पढ़ें- वन्यजीव प्रेमियों को गैंडा देखने के लिए करना होगा इंतजार, ठंडे बस्ते में 'राइनो प्रोजेक्ट'
बता दें, कोविड कर्फ्यू की वजह से कॉर्बेट पार्क को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. वहीं, मई और 15 जून तक प्रयटकों द्वारा एडवांस कराई बुकिंग का पैसा लगभग सवा करोड़ से ज्यादा रुपये 60 हजार से ज्यादा पर्यटकों को वापस कर दिया गया था.
वन मंत्री हरक सिंह रावत ने दिखाई हरी झंडी वन मंत्री हरक सिंह रावत ने दिखाई हरी झंडी
मंगलवार को वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी गेट का उद्घाटन किया. उन्होंने पर्यटकों की जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर भ्रमण पर रवाना किया. बता दें जल्दी ही कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन को भी पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. वन मंत्री ने कहा कि केवल बरसात में जब रास्ता ज्यादा खराब होगा तो उस समय ही केवल कोर्बेट का सबसे चर्चित जोन ढिकाला को बंद किया जाएगा. वरना ये पूरे साल खुला रहेगा. पहले दिन कॉर्बेट पार्क में 20 से ज्यादा जिप्सियां लगभग 80 से ज्यादा पर्यटकों को भ्रमण पर लेकर गई.