रामनगरःमालधन गांव में एक बच्ची को सांप ने डस लिया, जिससे बच्ची बेहोश गई. जिसके बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. सांप विशेषज्ञ की मानें तो बच्ची की मौत करैत प्रजाति के सांप के डसने से हुई है.
जानकारी के मुताबिक, बीते रोज रामनगर के मालधन गांव के धमेंद्र सिंह तोमर की बेटी निशा (4) को सांप ने डस लिया था. परिजनों को सांप की काटने की जानकारी आज सुबह लगी. जब बच्ची की तबीयत ज्यादा खराब हो गई. जिससे परिजनों में हड़कंप मचा और उसे इलाज के लिए बाजपुर अस्पताल ले गए, जहां बच्ची मौत हो गई.