उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: दो सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत - ramnagar news

रामनगर में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

road accident
चार लोगों की मौत

By

Published : Feb 16, 2021, 1:01 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 1:07 PM IST

रामनगर:दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि ओखलढुंगा के समीप यह वाहन अनियंत्रित होकर पलटते हुए 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया था.

दो सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत.

पहला हादसा

जानकारी के अनुसार, सोमवार (15 फरवरी) की रात पिकअप वाहन संख्या UK 8101 में सवार चालक कृपाल सिंह (37 वर्ष पुत्र हीरा सिंह) निवासी ग्राम गोरियादेव कोटाबाग अपने गांव से सामान लेने के लिए बेतालघाट जा रहा था. वाहन में इसी गांव के रमेश चंद्र (36 वर्ष पुत्र बाला दत्त) व मोहित चंद्र (20 वर्ष पुत्र नंदा बल्लभ) भी सवार थे.

ओखलढुंगा के समीप यह वाहन अनियंत्रित होकर पलटते हुए 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया. शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने खाई में गिरे वाहन में सवार लोगों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वाहन चालक कृपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि वाहन में सवार रमेश चंद्र की रामनगर आते समय रास्ते में मौत हो गई. तीसरे सवाल मोहित चंद्र को उपचार के लिए रामनगर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन मोहित ने भी हल्द्वानी जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

पढ़ें:द्वारका: यूपी-हरियाणा के दो लुटेरों को द्वारका साउथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

दूसरी घटना

मंगलवार (16 फरवरी) सुबह चामुंडा कॉलोनी चिलकिया निवासी आनंद सिंह चौहान (42 वर्ष, पुत्र राम सिंह चौहान) अपनी बाइक से रामनगर की ओर आ रहे थे. इसी बीच रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल आनंद को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Last Updated : Feb 16, 2021, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details