उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों की 'कब्रगाह' बन रहा सुशीला तिवारी अस्पताल, 24 घंटे में चार मौत - 138 deaths from Corona at Sushila Tiwari Hospital

सुशीला तिवारी अस्पताल में 24 घंटे के भीतर कोरोना से 4 मरीजों की मौत हो चुकी है.

4 patients died from corona in Sushila Tiwari Hospital Within 24 hours
कोरोना मरीजों की ‘कब्रगाह’ बन रहा सुशीला तिवारी अस्पताल

By

Published : Sep 16, 2020, 9:29 PM IST

हल्द्वानी:सुशीला तिवारी अस्पताल में कोविड-19 से मरीजों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. यही नहीं लगातार हो रही मौतों के बाद अस्पताल प्रबंधन पर भी गंभीर आरोप लगने लगे हैं. 24 घंटे के भीतर सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना से 4 मरीजों की मौत हो चुकी है.

सुशीला तिवारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अरुण जोशी के मुताबिक, रविवार को अस्पताल में 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई. रुद्रपुर के रहने वाले 48 वर्षीय कोरोना संक्रमित की हार्ट अटैक से मौत हुई.

ये भी पढ़े:उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष की नहीं होंगी परीक्षाएं

वहीं, सितारगंज की रहने वाली एक 55 साल की महिला की भी कोरोना से मौत हुई है. बताया जा रहा है कि महिला को निमोनिया के अलावा रेस्पिरेट्री फेल्योर के साथ-साथ कोरोना संक्रमण की भी शिकायत थी. महिला को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पढ़ें:आम से खास को संक्रमित करता कोरोना वायरस, पढ़िए पूरी खबर

अभी तक सुशीला तिवारी अस्पताल में कोविड-19 से 138 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, बुधवार को कोरोना रिपोर्ट में नैनीताल जनपद में 118 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. कुमाऊं मंडल में अभी तक 6655 मामले उधम सिंह नगर से सामने आये हैं. जिसके बाद नैनीताल का नंबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details