उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट में धूमधाम से मनाया गया 'सावन' का जन्मदिन, 130 किलो का केक काटा - 3rd birthday of Sawan elephant in Ramnagar

कालागढ़ रेंज में आज धूमधाम से सावन हाथी का तीसरा जन्मदिन मनाया गया. सावन के जन्मदिन पर एक क्विंटल 30 किलो का केक काटा गया.

3rd-birthday-of-sawan-elephant-celebrated-with-pomp-in-kalagarh-range
धूमधाम से मनाया गया 'सावन' का जन्मदिन

By

Published : Aug 2, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 7:44 PM IST

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हथिनी कंचभा के बच्चे सावन के 3 साल पूरे हो गये हैं. इस मौके पर कॉर्बेट प्रशासन ने धूमधाम से सावन का जन्मदिन मनाया. सावन के जन्मदिन के मौके पर एक क्विंटल 30 किलो का केक बनाया गया था.

बता दें कॉर्बेट प्रशासन 2017 में कर्नाटक से 9 हाथी लाया था. इनमें से एक हथिनी कंचभा गर्भवती थी. 2018 में कंचभा ने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे का नाम कॉर्बेट प्रशासन ने सावन रखा. हर साल कॉर्बेट प्रशासन सावन का जन्मदिन धूमधाम से मनाता है. आज सावन को 3 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर कॉर्बेट प्रशासन ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज में धूमधाम से सावन का जन्मदिन मनाया.

धूमधाम से मनाया गया 'सावन' का जन्मदिन

पढ़ें-ये भी पढ़ें:पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री, रविवार को लेंगे शपथ

सावन के जन्मदिन की तैयारियों में कॉर्बेट प्रशासन एक हफ्ते से जुटा था. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक कल्याणी की मौजूदगी में सावन हाथी का तीसरा जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इसमें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ रेंज के सभी अधिकारी व कई स्थानीय बच्चे भी मौके पर मौजूद रहे. सावन को भी इस खास दिन के लिए सुबह ही तैयार कर दिया गया. गुब्बारों से उसका केक भी सजाया गया.

पढ़ें-CM पुष्कर धामी की भू-कानून कमेटी पर त्रिवेंद्र को एतराज

सावन हाथी के केक को तैयार करने वाले सूबेदार अली ने बताया सावन के लिए 1 कुंतल 30 किलो से ऊपर का केक बनाया गया. इस केक को आटा, ब्रेड, एक साथ गूंथ कर बनाया गया है. इसके लिए पहले 40 किलो ब्रेड उबालते हैं, फिर उसके पीस बनाते हैं, फिर बटर से और तेल से उसे फ्राई किया जाता है. बन-मक्खन, आटा के साथ फ्राई करते हैं, जिसको हाथी बड़े चाव से खाते हैं.

Last Updated : Aug 2, 2021, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details