हल्द्वानी: कुमाऊं की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी लगातार जाम की स्थिति से गुजर रही है. सड़कों पर लगातार लगने वाले जाम के चलते बाहर से आने वाले पर्यटकों के साथ-साथ राहगीरों को भी परेशानी को सामना करना पड़ता है. ऐसे में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और परिवहन निगम ने नो पार्किंग जोन चिन्हित किए हैं.
हल्द्वानी में नो पार्किंग जोन चिन्हित: हल्द्वानी शहर में 39 जगहों को नो पार्किंग जोन के रूप में चिन्हित किया गया है. इन जगहों पर गाड़ी पार्क करने पर परिवहन विभाग और पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी. चिन्हित नो पार्किंग जोन को अब पीडब्ल्यूडी बोर्ड के माध्यम से नो पार्किंग जोन चिन्ह लगाए जा रहे हैं. संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक दबाव को देखते हुए लोनिवि और प्रशासन की संयुक्त टीम ने कंजेशन प्वाइंट्स निर्धारित करते हुए नो पार्किंग जोन के लिये 39 स्थान चिन्हित किये हैं. जिसके बाद इन स्थानों में किसी भी प्रकार के वाहन की पार्किंग नहीं की जाएगी. परिवहन निगम और पुलिस की ओर से प्रत्येक दिन इन चिन्हित स्थानों पर खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी जिससे जाम की स्थिति पैदा न हो.