उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में 39 नो पार्किंग जोन चिन्हित, जाम से मिलेगा छुटकारा - हल्द्वानी नो पार्किंग जोन

No parking zone in Haldwani अगर आप अपने वाहन से हल्द्वानी जा रहे हैं या फिर हल्द्वानी में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. हल्द्वानी में 39 नो पार्किंग जोन चिन्हित किए गए हैं. इन जगहों पर अगर आपने वाहन खड़ा किया तो फिर कार्रवाई तय है. इस खबर में पढ़िए हल्द्वानी में कहां नो पार्किंग जोन बनाए गए हैं.

Haldwani no parking zone
हल्द्वानी नो पार्किंग

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 30, 2023, 9:42 AM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी लगातार जाम की स्थिति से गुजर रही है. सड़कों पर लगातार लगने वाले जाम के चलते बाहर से आने वाले पर्यटकों के साथ-साथ राहगीरों को भी परेशानी को सामना करना पड़ता है. ऐसे में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और परिवहन निगम ने नो पार्किंग जोन चिन्हित किए हैं.

हल्द्वानी में नो पार्किंग जोन चिन्हित: हल्द्वानी शहर में 39 जगहों को नो पार्किंग जोन के रूप में चिन्हित किया गया है. इन जगहों पर गाड़ी पार्क करने पर परिवहन विभाग और पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी. चिन्हित नो पार्किंग जोन को अब पीडब्ल्यूडी बोर्ड के माध्यम से नो पार्किंग जोन चिन्ह लगाए जा रहे हैं. संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक दबाव को देखते हुए लोनिवि और प्रशासन की संयुक्त टीम ने कंजेशन प्वाइंट्स निर्धारित करते हुए नो पार्किंग जोन के लिये 39 स्थान चिन्हित किये हैं. जिसके बाद इन स्थानों में किसी भी प्रकार के वाहन की पार्किंग नहीं की जाएगी. परिवहन निगम और पुलिस की ओर से प्रत्येक दिन इन चिन्हित स्थानों पर खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी जिससे जाम की स्थिति पैदा न हो.

इन स्थानों पर रहेंगे नो पार्किंग जोन: संदीप सैनी ने कहा कि शहर के प्रेम सिनेमा के पीछे रेलवे क्रॉसिंग, मटर वाली गली मोड़, केमू स्टेशन से रेलवे बाजार मोड़ तक, ताज चौराहा, छतरी चौराहा और कटघरिया से चंबल पुल से काठगोदाम वाया दमुवाढूंगा मार्ग में चंबल पुल के बाद लालडांठ, चौपला चौराहा, चंबल पुल के बीच शर्मा चक्की के मोड़ के दोनों तरफ और पनचक्की चौराहा तक नो पार्किंग जोन बनाया जा रहा है.

इसके अलावा नैनीताल रोड सिंधी चौराहा, सुशीला तिवारी अस्पताल गेट के सामने, ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा और तिकोनिया चौराहा मुख्य रूप से शामिल किए गए हैं.
नो पार्किंग जोन पर खड़े वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग चालान और जाम लगने की स्थिति में गाड़ी जब्त करने की कार्रवाई करेगा.
ये भी पढ़ें: सैलानियों को जाम से मिलेगा छुटकारा, रानीबाग चौराहे का होगा चौड़ीकरण, जल्द बनाया जाएगा फ्लाईओवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details